पत्नी से कहासुनी होने पर ट्रेन से कटा हलवाई
संवादाता सुनील निषाद।
फिरोजाबाद, टूंडला: एत्मादपुर रेलवे लाइन के पास 38 वर्षीय युवक ने रविवार को ट्रेन से कटकर जान दे दी। घटना की वजह पांच दिन पहले पत्नी से हुआ झगड़ा बताया जा रहा है। युवक अपने माता-पिता की पांच बहन भाइयों में वह पहली संतान था । घटना के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
रविवार को पुलिस ने संदिग्ध परिस्थितियों में एत्मादपुर रेलवे स्टेशन के एक युवक का रेल से कटा शव बरामद किया। शव के शिनाख्त के बाद पता चला कि युवक थाना नगला सिंघी के गढ़ी भगवन्त गांव निवासी राकेश कुमार 38 वर्षीय पुत्र हर प्रसाद है। पुलिस ने सूचना परिजनों को दी परिजन घटना स्थल पर पहुंच गए पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया है।
ग्रामीणों के मुताबिक राकेश कुमार शादी विवाह में हलवाई का काम करता था उसका 27 सितंबर को पत्नी राखी से किसी बात कर कहासुनी हो गयी थी वह बाइक लेकर अपनी बुआ गंगा देवी के घर गया था और बाइक बुआ के रखकर पांच दिन से गायब था उसने चार साल की बेटी प्रतिभा व एक वर्ष का बेटा गुनगुन रोते बिलखते छोड़ा है। परिजनों से देर सांय राकेश कुमार हलवाई का अंतिम संस्कार कर दिया
0 Comments
Post a Comment