👉जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने विभिन्न विद्यालयों का किया निरीक्षण, दिये निर्देश।
👉निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित पाए गए शिक्षकों पर की कार्यवाही।
संवादाता कुलदीप कुमार।
कानपुर देहात: शासन के निर्देशों तथा जिलाधिकारी आलोक सिंह के नेतृत्व में आज दिनांक 30 सितंबर को बेसिक शिक्षा अधिकारी रिद्धि पांडेय द्वारा विभिन्न विद्यालयों का निरीक्षण किया गया, निरीक्षण के दौरान सर्वप्रथम उन्होंने अकबरपुर के किशुनपुर, प्राथमिक विद्यालय बंजारनडेरा भटौली, प्राथमिक विद्यालय अचलीपुरवा और संविलियन विद्यालय गहोलिया का निरीक्षण किया गया जिसमे शिक्षा की गुणवत्ता पर शिक्षकों से सवाल जवाब किए गए और विद्यालय में गंदगी पाए जाने पर चेतावनी दी गई।
इसी प्रकार उन्होंने संविलियन विद्यालय गहोलिया में कल्पना (सहायक अध्यापिका) बिना सूचना अनुपस्थित पाई गई जिस कारण उनका एक दिवस का वेतन अवरुद्ध किया गया एवं सभी शिक्षकों को सख्त चेतावनी दी गई है कि यदि भविष्य में कोई शिक्षक इस तरीके का कार्य करता है, तो इस प्रकार की लापरवाही और उदासीनता पर कठोर कार्यवाही की जाएगी।
0 Comments
Post a Comment