फिरोजाबाद: टूंडला बिजली विभाग की घोर लापरवाही के चलते प्रतापपुर पुलिया के निकट 11000 की लाइन पर काम कर रहे एक लाइनमैन चिपक कर धू धू कर कई घंटो तक जलता रहा । राहगीर वीडियो बनाते रहे ।घटना की सूचना विद्युत विभाग को दी लेकिन दो-तीन घंटे तक कोई भी बिजली विभाग का अधिकारी घटनास्थल पर नहीं पहुंचा। आक्रोशित परिजनों ने हंगामा खड़ा कर दिया लाइन मैन का शब विद्युत लाइन से नहीं उतरने दिया। उक्त घाटना की जानकारी होने पर मौके पर एसडीएम, तहसीलदार एवं क्षेत्राधिकारी पुलिस वालों के साथ पहुंचे ।
मोहम्मदाबाद फीडर पर तैनात लाइनमैन किशन रविवार को लगभग शाम 5:00 बजे शटडाउन करवा प्रताप पुर के निकट 11000 की लाइन सही करने आया था। जैसे ही लाइन पर चड्ढा वैसे ही अचानक विद्युत लाइन में करंट दौड़ गया जिससे लाइनमैन चिपक गया । काफी समय तक चिपक कर धू धू कर जलता रहा ।और मौके पर ही मौत हो गई । घटना की जानकारी होने आस पड़ोस के सैकड़ो लोग एकत्रित हो गए तथा वहां से गुजरने वाले राहगीरो ने विद्युत विभाग के अधिकारियों को फोन पर जानकारी दी लेकिन सभी ने स्विच ऑफ कर लिए कुछ लोगों ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिये। घटना की सूचना मिलते ही परिवारीजन भी मौके पर पहुंच गए उन्होंने मृतक किशन का शब नहीं उतरने दिया विद्युत विभाग के अधिकारियों को बुलाने की मांग करने लगे । लेकिन मौके पर कोई भी विद्युत अधिकारी नहीं पहुंचा ।
0 Comments
Post a Comment