संवादाता सुनील निषाद
फिरोजाबाद: लक्ष्य राष्ट्रीय संयोजक अमरपाल सिंह लोधी आई आर एस (ज्वांइट कमिश्नर भारत सरकार) के मार्गदर्शन में लोधी क्षत्रिय एम्पलॉयीज एसोसिएशन,लक्ष्य फिरोजाबाद की ओर से ब्लाक जसराना के एल आर इंटर कॉलेज जसराना पर प्रतिभा सम्मान समारोह तथा कैरियर गाइडेंस कार्यक्रम का आयोजन किया गया।अमरपाल सिंह ने मां शारदे की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलन तथा माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।जिसमें हाई स्कूल एवं इंटरमीडिएट जनपद में प्रथम स्थान प्राप्त छात्रों को टैबलेट,अति निर्धन 12 छात्राओं को एक-एक साइकिल,500 से अधिक मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मान पत्र-शील्ड,80 सेवानिवृत्त सरकारी कर्मचारियों के स्मृति चिन्ह,35 विभिन्न सेवाओं में नियुक्ति पाए हुए कर्मचारियों को सम्मानित किया गया।इस दौरान कार्यक्रम हेतु सहयोग करने वाले समाज के सभी सहयोगियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
अमरपाल सिंह ने छात्रों का उत्साहवर्धन करते हुए उन्हें स्मार्ट तरीके से पढ़ने तथा आगे बढ़ने के तरीके बताए।और कहा समाज के अंतिम छोर तक इस जागरूकता कार्यक्रम को पहुंचाना समाज के प्रत्येक व्यक्ति की जिम्मेदारी है।2 जनता ने उन्हें एकाग्रता से सुना तथा छात्रों ने संकल्प लिया कि वे भविष्य में एक बेहतर समाज की स्थापना हेतु आगे बढ़ेंगे। बच्चों ने सरस्वती वंदना स्वागत गीत,अमर शहीद वीरांगना रानी अवंतीबाई लोधी की जीवनी पर आधारित अभिनय कर सभी का मन मोह लिया।कार्यक्रम में पधारे राष्ट्रीय व प्रदेश कार्यकारिणी तथा लक्ष्य टीम छत्तीसगढ़,मध्य प्रदेश,महाराष्ट्र,उत्तराखंड, राजस्थान,औरया,इटावा,मथुरा,आगरा,बरेली,कासगंज,एटा सभी टीमों का स्वागत किया गया।कार्यक्रम का संचालन प्रदेश संयोजक चंद्रशेखर राजपूत तथा ब्लाक अध्यक्ष जसराना सुमन राजपूत द्वारा किया गया। जिलाध्यक्ष अनीश बाबू ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी का आभार व्यक्त किया।इस अवसर पर श्री विवेक राजपूत उप जिलाधिकारी सिरसागंज डॉ जितेंद्र राजपूत, श्री मानवेंद्र प्रताप ,श्रीमती संध्या लोधी, श्री विजयनाथ, श्री पूरन सिंह पटेल ,श्री सुशील राजपूत, श्री सोमेंद्र सिंह ,श्री नरेश बाबू, श्री शैलेंद्र सिंह, श्री ब्रह्म प्रकाश, श्री दिनेश राजपूत ,श्री आनंद कुमार, श्री मनीष कुमार, श्री पवन कुमार, श्री नीरज कुमार, श्री सुधीर कुमार, श्री वीरेंद्र वर्मा, श्री रवि कुमार
0 Comments
Post a Comment