👉 जिलाधिकारी ने विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान एवं दस्तक अभियान को हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना।

 👉डीएम संचारी रोग नियंत्रण अभियान के अन्तर्गत झाड़ियों की कटाई, नालियों की साफ-सफाई, , जल निकासी, एन्टीलार्वा छिड़काव पर दिया जाये विशेष ध्यान : जिलाधिकारी


संवादाता कुलदीप कुमार।

कानपुर देहात: जनपद में विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान/दस्तक अभियान का शुभारंभ जिलाधिकारी आलोक सिंह एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 एके सिंह के द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अकबरपुर से किया गया। इस मौके पर जिलाधिकारी ने फॉगिंग एवं एंटीलार्वा स्प्रे वाहन एवं जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। मुख्य चिकित्साधिकारी ने बताया कि संचारी एवं वेक्टर जनित रोगों (मलेरिया, डेंगू, चिकनगुनिया) पर प्रभावी नियंत्रण के लिए जिले में 03 अक्टूबर से लेकर 31 अक्टूबर 2023 तक विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान तथा 16 अक्टूबर से 31 अक्टूबर 2023 तक दस्तक अभियान माह मनाया जाएगा। जिलाधिकारी ने इस मौके पर बोलते हुए कहा कि सभी जिम्मेदार चिकित्साधिकारियों का यह कर्तव्य है कि दिमागी बुखार को रोकने के लिए हर संभव प्रयास करें, अपने आसपास साफ सफाई का पूरा ध्यान रखेंगे, शौच के लिए हमेशा शौचालय का प्रयोग करेंगे बार-बार साबुन से हाथ धोएें। उन्होंने संचारी रोग नियंत्रण अभियान, दस्तक अभियान, का शुभारंभ करते हुए बताया कि यह अभियान मा0 मुख्यमंत्री जी के विशेष प्राथमिकताओं में से एक है, इसलिए सभी की जिम्मेदारी बनती है कि इस अभियान को संचालित करने में कहीं से भी कोई लापरवाही ना बरते। इस अभियान में परिवार कल्याण विभाग एकीकृत बाल विकास योजना, आईसीडीएस, पंचायती राज, शिक्षा, पशुपालन, चिकित्सा शिक्षा आदि विभागों की महत्वपूर्ण भूमिका है। जिलाधिकारी ने नगर निकायों व ग्रामीण क्षेत्रों में एंटी लारवा का छिड़काव, नालियों की साफ-सफाई, झाड़ियों की कटाई, जलभराव वाले स्थानों पर एन्टीलार्वा का छिड़काव व फागिंग कराने एवं लोगों को जागरूक करने के निर्देश दिए। उन्होंने पशुपालन विभाग को सूअर पालकों की सूची बनाकर सूअर द्वारा फैलने वाली दिमागी बुखार के बारे में जागरूकता फैलाने हेतु निर्देशित किया। इस मौके पर डिप्टी सीएमओ डा0 एपी वर्मा, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र प्रभारी डा0 आईएच खान आदि चिकित्सक, आशा व अन्य चिकित्सक उपस्थित रहे।