👉पुलिस की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के साथ किया गया गणेश प्रतिमा को विसर्जन किया गया
संवादाता शिवकांत।
औरैया- अछल्दा के नहर बाजार महामाई मंदिर व मेला ग्राउंड नगर पंचायत के पास स्टेशन बाजार में आयोजित गणेश महोत्सव के बाद प्रतिमा विसर्जन के साथ हुआ।भक्तों ने गाजे बाजे के साथ अन्हिया नहर पर गणेश आरती कर प्रतिमा को विसर्जन की।भक्ति गीतों पर अबीर और गुल्ला युवा झूमते हुये। वही महामाई पर रखी गणेश प्रतिमा विसर्जन से पहले पूरे कस्वे में शंकर पार्बती राधा कृष्ण की झांकिया दिखाते हुये नाटक प्रसुति किये। पीड़ित अनुज तिवारी पंडित राजेश तिवारी पंडित भुभनेश तिवारी ने बिधि विधान से दोनों प्रतिभाओं को विसर्जन कराने के बाद सैकड़ो श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया वही नहर बाजार सब्जी मंडी के पास विसर्जन के बाद भण्डारे का आयोजन किया गया। इसी बीच पुलिस बल की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रही
0 Comments
Post a Comment