संवादाता सुनील निषाद
फिरोजाबाद टूंडला lभारतीय जनता पार्टी प्रदेश नेतृत्व द्वारा चलाई जा रहे महा अभियान के अंतर्गत सीयर देवी मंडल की बैठक गांव नगला नगला दत्त में आयोजित की गयी बैठक में मंडल के समस्त पदाधिकारी गण कार्य समिति सेक्टर संयोजक बूथ अध्यक्ष उपस्थित रहे समस्त पदाधिकारी का सत्यापन किया गया 'मेरा बूथ सबसे मजबूत, इस नारे के साथ समस्त पदाधिकारी ने आने वाले 2024 लोकसभा चुनाव के लिए तैयार रहने का संकल्प लिया इस दौरान मंडल प्रभारी शिव शंकर शर्मा,मंडल प्रभारी सीताराम, मंडल अध्यक्ष डॉ पूरन सिंह, महामंत्री निशांत पचौरी, पूरन सिंह बीडीसी,रामराज सिंह, जयाप्रसाद, थान सिंह, जनक सिंह,नारायण सिंह, मही पाल सिंह,मलखान सिंह यादव, सोनवीर सिंह आदि उपस्थित रहे
बैठक की अध्यक्षता योगेश उपाध्याय व संचालन पूरन सिंह बीडीसी ने किया
0 Comments
Post a Comment