संवादाता दिलीप कश्यप।
कन्नौज- पुलिस कप्तान ने टीम संग किया पैदल मार्च,दिया सुरक्षा का भरोसा,आगामी त्योहारों के मद्देनजर कन्नौज पुलिस कप्तान अमित कुमार आनंद ने पुलिस और पीएससी टीम के साथ एक पैदल मार्च निकाला। यह पैदल मार्च लाखन तिराहे से शुरू होकर हाजी गंज स्तिथ ईद गाह तक गया। वही कन्नौज अपर पुलिस अधीक्षक डॉ अरविंद कुमार सीओ सिटी डॉ प्रियंका बाजपेयी और कन्नौज कोतवाली प्रभारी अजय कुमार अवस्थी साथ रहे। ईद गाह पर पुलिस कप्तान ने होकर ने हाजी हासिम वारसी और नफीस अहमद के बात की। पत्रकारों से बात करते हुए पुलिस कप्तान अमित कुमार आंनद ने बताया कि आगामी त्योहारों के मद्देनजर आज यह पैदल मार्च निकाला गया है। जनता को पूरा सुरक्षा का भरोसा दिलाते हुए सकुशल सभी त्योहारों को संपन्न करने के लिए पुलिस टीम पूरी तरह से तैयार है।जैसा कि आगामी 28 तारीख को 12 बारा-वफात और गणेश विसर्जन एक साथ पड़ गया है। जिसको लेकर हम लोगों ने पूरी तैयारी कर ली हैं। दोनों त्योहारों में निकलने वाली यात्राओं में रूटों का विभाजन कर दिया गया है। सभी के रूट निर्धारित हैं। कोई भी नहीं परंपरा की शुरुआत नहीं करने दी जाएगी। और सभी से यह अपील है सभी लोग सभी त्योहारों को आपसी सौहार्द के साथ बड़े ही हर्षोल्लास से मनाए। मेरी तरफ से जनपद वासियों को सभी त्योहारों की अग्रिम बधाई और शुभकामनाएं।
वाइट--एसपी अमित कुमार आनंद कन्नौज।
0 Comments
Post a Comment