संवाददाता--दिलीप कश्यप के साथ दीपक गुप्ता कन्नौज
कन्नौज देशभर में जन्माष्टमी त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है इसी कड़ी में छिबरामऊ क्षेत्र के सलेमपुर जीटी रोड स्थित मां भगवती महाविद्यालय में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन विद्यालय प्रशासन के द्वारा कराया गया छात्र छात्राओं ने श्री कृष्ण की बाल लीला का मंचन कर सभी का मन मोह लिया किस तरह से बालकृष्ण का जन्म हुआ किन-किन तरह की समस्याओं का बालकृष्ण ने बाल्यावस्था में सामना किया उन सभी का मंचन बखूबी किया गया जिसको देखकर लोगों ने बच्चों और स्कूल प्रशासन की जमकर सराहना की गोवर्धन लीला श्री कृष्ण लीला,कंश बध सहित कई लीलाओं का आयोजन
विद्यालय प्रशासन के द्वारा कराया गया विद्यालय के बच्चों ने बढ़ चढ़कर इस कार्यक्रम में भाग लिया और अपनी प्रतिभा का कौशल दिखाया, भगवान शिव और बालकृष्ण मिलन की झांकी रोशनी और प्राची ने की कालिया मर्दन की झांकी सलोनी प्रतिमा प्रेक्षा मुस्कान तनु एवं अन्य छात्र-छात्राओं ने कालिया मर्दन की झांकी में प्रतिभाग किया, गोवर्धन लीला सलोनी राधा अंशिका तनु कशिश एवं अन्य छात्राएं,। कंस वध की झांकी अमित अभय,श्याम जी मिश्रा,दुर्गेश देवेश अमोल एवं आदि छात्र छात्राओं द्वारा उपरोक्त कार्यक्रमो में प्रतिभाग किया गया, महारास की झांकी रोशनी प्राची सलोनी प्रतिमा प्रेक्षा मुस्कान तनु राधा अंशिका एवं अन्य ,कार्यक्रम में विद्यालय प्रशासन की ओर से सचिन दुबे प्रबंधक, संतोष चतुर्वेदी पूर्व विधायक,ओम प्रकाश शुक्ल अज्ञात,सतीश चंद्र चतुर्वेदी, छिबरामऊ चेयरमैन मनोज दुबे,देव प्रकाश पालीबाल, अध्यापक रमन सर्,शैलेन्द्र शाक्य,मंच संचालक गौरव सर्,आदि शिक्षकगण उपस्थित रहे।
0 Comments
Post a Comment