झोलाछाप डॉक्टर के गलत इंजेक्शन लगाने से अधेड़ की मौत।
रिपोर्टर/ शिवकांत औरैया
औरैया- अजीतमल कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत झोलाछाप डॉक्टर के यहां इलाज करने गए एक युवक कीगलत इंजेक्शन लगाने से मौत हो गई। जिससे स्वजन ने हंगामा कर दिया। और क्लिनिक संचालक सत्यप्रकास अपनी दुकान बंद करके फरार हो गया । वहीं परिवार के लोगों ने कोतवाली में पहुंचकर शिकायती पत्र दिया।
क्षेत्र के गांव चिटकापुर निवासी निवासी सत्यनारायण उम्र 52 वर्ष जो की मुजफ्फरनगर में टैंकर चलते थे। बुधवार को वह बाबरपुर क्लीनिक पर खुजली की दवा लेने गए वहां डॉक्टर ने गलत इंजेक्शन लगा दिया । और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। जब इसकी सूचना पारिवार के लोगों को दी गई । तब वहां मौके पर जाकर देखा तो सत्यनारायण की मौत हो चुकी थी । और डॉक्टर मौके से दुकान बंद कर कर फरार हो गया था। जब परिवार के लोगों ने इसकी सूचना थाने में दी तव मौके पर पहुंच कर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। उसी गांव निवासी मीरा देवी ने बताया है कि मे भी उसी दुकान पर दवा लेने गया था।पहले मेरे इंजेक्शन लगाया गया उसके बाद सत्यनारायण को इंजेक्शन लगाया गया था।
0 Comments
Post a Comment