दो युवकों में हुआ विवाद वकालत की पढ़ाई कर रहे युवक को किया लहूलुहान।
फ़िरोज़ाबाद /स्टेट हेड कोमल सिंह लक्ष्यसीमा पत्रिका
फ़िरोज़ाबाद के थाना उत्तर क्षेत्र के टापा पैठ में दो पक्षो में हुआ खूनी संघर्ष।
दरअसल मामला फ़िरोज़ाबाद के थाना उत्तर क्षेत्र के टापा पैठ के मंगलम धर्मकांटे वाली गली का है। जंहा जानकारों के अनुसार शराब के नशे में दो युवकों में आपसी कहा सुनी हो गयी जिसके चलते वकालत की पढ़ाई कर रहे आशीष यादव निवासी टापा कलां को नशे की हालत में अखिलेश राठौर निवासी कबीर नगर खेड़ा ने शराब के पौआ को सिर में मार दिया । कुछ जानकर यह भी बताते है। पहले पक्ष और दूसरे पक्ष वर्चस्व को लेकर आपसी कहा सुनी को लेकर झगड़ा हो गया । फिलहाल मोके पर थाना उत्तर प्रभारी ने पहुचकर मामले जांच पड़ताल करना सुरु कर दिया । वही युवक आशीष यादव को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया जंहा खून से लतपथ आशीष यादव ने बताया की में टहलने को निकला था उसी दौरान मेरे ऊपर हमला कर दिया गया । मौके पर पहुची थाना उत्तर पुलिस ने जानकारी कर तमाम पहलुओं पर जांच पड़ताल कर कानूनी कार्यवाही करने की कवायत सुरु कर दी है।
0 Comments
Post a Comment