26 वर्षीय युवक की ट्रेन की चपेट में आने हुई मौत, 



संवादाता शिवकांत।

औरैया। दिल्ली हाबड़ा रूट पर शुक्रवार को शाम करीब 6 बजकर 48 मिनट पर अछल्दा रेलवे स्टेशन के पश्चमी होम सिंगल के खम्बा नम्बर 1117/36 /1118 के मध्य डाउन लाइन पर आ रही एमके पीपी मालगाड़ी जैसे ही गुजरी बैसे ही युवक ट्रेन की चपेट में आ गया। वही ट्रेन चालक ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर प्लेटफार्म नंबर दो पर खड़ी कर घटना की जानकारी चालक ने स्टेशन मास्टर को सूचना दी। स्टेशन मास्टर ने आरपीएफ व जीआरपी फफूंद को सूचना दी। सूचना पर पहुँचे आरपीएफ के कॉन्स्टेबल मनीष तिवारी कॉन्स्टेबल बेगराज गुर्जर घटना स्थल पर पहुँच कर आस पास ग्रामीणों को बुला कर शिनाख्त कराने कर भर प्रयास किया पर कोई पहचान नही हुई।मौक़े पर जीआरपी फफूंद चौकी प्रभारी देवेन्द्र सोलंकी पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुँच कर शव को कब्जे में लेकर मृतक कपड़े व लैप्ट हैंड कटे हुये हाथ मे लिखे नाम से काफी देर बाद शिनाख्त उसकी माँ व गांव बालो ने शिवम कुमार पुत्र सुनील कुमार उम्र करीब(26) निवासी नगला चिंता थानां अछल्दा जनपद औरैया के रूप में की। वही जीआरपी चौकी प्रभारी देवेन्द्र सोलंकी ने शिनाख्त के बाद शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है। वही मृतक की शादी एक बर्ष पूर्व रसूलाबाद कानपुर देहात निवासी मुस्कान से हुई थी। मुस्कान गर्वबती भी है। मृतक शादी विवाह में हलवाई काम करता था। मृतक की मौत की खबर सुनते ही पत्नी मा पिता समेत परिवारजनों का रो रोकर कर बुरा हाल बना हुआ हैं। इस सम्बंध में जीआरपी फफूंद चौकी प्रभारी देवेन्द्र सोलंकी ने बताया मृतक शिवम कुमार पुत्र सुनील कुमार उम्र करीब (26) निवासी नगला चिंता के रूप में शिनाख्त हुई हैं मृतक के परिजनों से पंचायत नामा भरवाकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया घटना की जानकारी की जा रही है