मॉर्निंगवॉक के लिए निकले सेवानिवृत्त दरोगा की दुर्घटना में मौत।
स्थानीय हाईवे रोड सर्विस लाइन पर अज्ञात वाहन की टक्कर से घटी घटना
औरैया। स्थानीय हाईवे रोड एसपी आवास के समीप सर्विस लाइन पर रविवार की सुबह मॉर्निंगवाकिंग को निकले सेवानिवृत्त दरोगा को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गये। घायलावस्था में उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां पर चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सेवानिवृत्त दरोगा की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया।
शहर के एसपी आवास तिलक नगर निवासी राम प्रकाश 69 वर्ष पुत्र रामभरोसे रविवार की सुबह करीब 5:30 बजे सुबह टहलने के लिए निकले थे, जैसे ही वह हाईवे रोड सर्विस लाइन पर पहुंचे उस समय अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी, जिससे वह रोड पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। जानकारी होने पर परिजनों व आसपास के लोगों में घायल दरोगा को निजी साधन से आनन-फानन 50 शैय्या युक्त जिला संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया, जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने मृतक का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए शव विच्छेदन गृह चिचौली भेज दिया। दरोगा की मौत से परिजनों में करुण-क्रंदन गूंज रहा था।
औरैया से गुरदीप सिंह की रिपोर्ट
0 Comments
Post a Comment