जमीन न बेचने पर नशेड़ी पुत्र ने वृद्ध पिता को गाली गलौज कर पीटा।
औरैया से संवाददाता शिवकांत की रिपोर्ट।
अछल्दा। औरैया। जमीन न बेचने पर आक्रोशित नशेड़ी पुत्र ने अपने वृद्ध पिता को गाली गलौज करते हुए मारपीट कर घायल कर दिया और जान से मारने की भी धमकी दी। पीड़ित पिता ने पुलिस से शिकायत कर कार्रवाई की गुहार लगाई है।पुलिस ने मामले की जांच कर दोषी के खिलाफ कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक अछल्दा थाना क्षेत्र के ग्राम रजुआमऊ निवासी लगभग 80 वर्षीय वृद्ध रामप्रकाश पुत्र अनोखेलाल ने पुलिस को दिए शिकायती पत्र में आरोप लगाया है कि उसके तीन पुत्र है जिसमें दूसरे नंबर का पुत्र सर्वेश कुमार आए दिन शराब पीकर उसे गाली गलौज मारपीट कर जमीन बेचने का दबाव बनाता है। पीड़ित पिता ने शिकायती पत्र में यह भी कहा है कि सोमवार की सुबह लगभग 8 बजे उसका पुत्र सर्वेश कुमार शराब के नशे में आया और उसे गाली गलौज करने लगा गालियां देने से मना करने पर उसके पुत्र ने लात घूसों से मारपीट कर उसे घायल कर दिया है। पीड़ित वृद्ध ने यह भी बताया है कि उसका पुत्र अक्सर उसे परेशान करने के साथ उसके खिलाफ झूठे शिकायती पत्र भी पुलिस को दे देता है। छोटे पुत्र विजय नारायण ने सूरत प्राइवेट फेक्ट्री में मजदूरी कर एक प्लाट दिबियापुर में अपने नाम खरीदा है उसमें भी अपना हिस्सा सर्वेश मांग रहा है उसी को लेकर आये दिन गाली गलौज व मार पीट करता है। पीड़ित वृद्ध की शिकायत पर पुलिस ने मामले की जांच कर दोषी पाए जाने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।
0 Comments
Post a Comment