धूमधाम से सर्वोदय में मनाया गया 77 वा स्वतंत्रता दिवस
फिरोजाबाद: आज स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में सर्वोदय ग्रुप ऑफ एजुकेशन में ध्वजारोहण एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान कार्यक्रम में अतिथियों के रूप में वरिष्ठ समाजसेविका श्रीमती अनुपम शर्मा जी, भारत विकास परिषद के ब्रज प्रांत अध्यक्ष राहुल गर्ग जी, हम सब के प्रिय बड़े भैया किशोर अग्रवाल बंटी जी , क्षेत्रीय पार्षद श्री विजय शर्मा जी एवं भारत विकास परिषद अनुपम शाखा की अध्यक्षा श्रीमती रीना शर्मा जी उपस्थित रहे।
साथ ही कार्यक्रम में भारत विकास परिषद अनुपम शाखा के निर्देशन में गुरु वंदन छात्र अभिनंदन कार्यक्रम में सर्वोदय के सभी अध्यापक अध्यापिकाओं का बच्चों द्वारा सम्मान किया गया। इसी बीच सीए फाउंडेशन में बहुत अच्छे अंकों से परीक्षा उत्तीर्ण करने के लिए अंजली गुप्ता एवं बोर्ड में शहर में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले शौर्य यादव और वीरेंद्र वर्मा को सम्मानित किया गया।
इसी दौरान बच्चों द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। संस्था की मैनेजिंग डायरेक्टर श्रीमती प्रियंका जैन सर्वोदय ने बच्चों को आजादी के सही मायने बताए की किस प्रकार हम सभी गलत आदतों, गलत व्यवहार से खुद को आजाद कर वास्तविक स्वतंत्रता पा सकते हैं। कार्यक्रम में सर्वोदय के सभी सदस्यगण श्री अमित गुप्ता जी, श्री राहुल कुमार जी,श्रीमती रिंकू गुप्ता जी, श्री गौरव गुप्ता जी,श्री अंकित माहेश्वरी, श्री व्यापक अरोरा जी, प्रशांत जी, अंश जी, करन जी, शोभा शर्मा जी, गुलशन यादव जी, कुशल जी, राहुल जी आदि उपस्थित रहे।
ब्यूरो रिपोर्ट लक्ष्यसीमा न्यूज।
0 Comments
Post a Comment