कन्नौज : पहली बारिश में बह गया अमृत सरोवर
फ़्लैश कन्नौज-- पहली बारिश में बह गया अमृत सरोवर,बारिश ने खोली विकास के दावों की पोल,लाखो की लागत से बना अमृत सरोवर,बारिश से अमृत सरोवर की चारो तरफ बनी सड़क तक पानी मे बह गई,अमृत सरोवर में पानी निकासी के लिए बनी मजबूत पुलिया भी बह गई,प्रधानमंत्री की सबसे महत्वपूर्ण योजना में शामिल ह अमृत सरोवर योजना,उसका यह हाल निर्माण में खराब गुडवत्ता तभी तो बह गई सड़क व पुलिया,क्षेत्र पंचायत द्वारा कराया गया अमृत सरोवर का निर्माण कार्य,मामला छिबरामऊ ब्लाक अकबरपुर में बने अमृत सरोवर का।
Tags
कन्नौज यूपी
0 Comments
Post a Comment