अनंतराम में कैच ऑफ द रेन कार्यक्रम चलाया गया।
औरैया- नेहरू युवा केंद्र के तत्वाधान में विकासखंड अजीतमल के अनंतराम में कैच ऑफ द रेन कार्यक्रम संपन्न हुआ इस अवसर पर लेखन प्रतियोगिता रंगोली वृक्षारोपण कार्यक्रम संचालित किया गया इस अवसर पर नेहरू युवा केंद्र के जिला अधिकारी अनवर वारसी ने कहा वर्षा ऋतु के पानी को अधिक से अधिक संचय कर उसका उपयोग किया जाए नेहरू युवा केंद्र के कार्यकर्ता गांव स्तर पर वृक्षारोपण रंगोली एवं लेखन के कार्यक्रम चलाएं वृक्षारोपण वर्षा ऋतु मेंकराएं संतुलन को बनाए रखने के लिए वृक्ष हमारे लिए महत्वपूर्ण है वृक्षों के ना होने परआम जनमानस को प्रकृति आपदाओं को असमय में झेलना पड़ सकता है इसके लिए वर्षा के पानी को रोककर अधिक से अधिक वृक्षारोपण करना होगाइस अवसर पर प्रमुख रूप से नेहरू युवा केंद्र के एन वाई वी आदर्श कुमार सरस्वती विद्या मंदिर के प्रबंधक मनोज कुमार सोनम संतोष जागृति राकेश उदयवीर सिंह सक्षम अनिल विकाश शर्मा सहिततमाम गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
रिपोर्ट - गुरदीप सिंह औरैया
0 Comments
Post a Comment