लखनऊ: सपा विधायक दारा सिंह ने सपा छोड़ थामा भाजपा का दामन ।
सपा विधायक दारा सिंह चौहान ने भाजपा में शामिल होने से पहले विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना से मिलकर उन्हें इस्तीफा सौंपा।
इस दौरान उनके साथ भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी भी मौजूद थे। दारा सिंह चौहान मऊ की घोसी सीट से सपा के टिकट पर विधायक चुने गए थे। उन्होंने शनिवार को भी ई-मेल से इस्तीफा भेजा था।
कहा जा रहा है कि पूर्वांचल के चौहान (नोनिया) वोट बैंक पर मजबूत पकड़ रखने वाले दारा सिंह को भी मंत्रिमंडल में शामिल किया जाएगा नोनिया जाति से आने वाले दारा सिंह मऊ व आजमगढ़ में अपने समाज में खासा दखल रखते हैं
0 Comments
Post a Comment