पुलिस ने गोवंश से भरा ट्रक पकड़ा, तस्कर फरार
औरैया। औरैया-इटावा कानपुर हाईवे स्थित इण्डियन आयल पुलिस चौकी के पास पुलिस ने गोवंश से भरा कंटेनर आरजे -11- जीए 5492 पकड़ा। कोतवाली पुलिस ने सूचना के आधार पर मण्डी गेट हाइवे पर ट्रक को रोकने का प्रयास किया गया पुलिस को देख चालक ने रफ्तार बढ़ा दी, इससे कोतवाली पुलिस को इण्डियन आयल पुलिस चौकी के पास नाकाबंदी कर ट्रक को तो रोक लिया लेकिन तस्कर एव चालक मौका देखते ही फरार हो गए। कंटेनर ट्रक में देखा तो करीब 38 गौवंश को भरा हुआ था। तस्कर गोवंश को इटावा की तरफ़ से कानपुर की तरफ ले जा रहे थे। इससे पहले भी सदर कोतवाली क्षेत्र में इस तरह गोवंश से भरे ट्रकों को पकड़ा जा चुका है। सभी गौवंश को ट्रक से नीचे उतारा और प्राथमिक उपचार के बाद उनका मेडिकल करवाकर गोशाला में छोड़ दिया। सदर कोतवाली पुलिस ने ट्रक को अपने कब्जे में लेकर उसके मालिक का पता लगाने का प्रयास शुरू कर दिया है और अज्ञात तस्कर के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
ब्यूरो रिपोर्ट - लक्ष्यसीमा न्यूज।
0 Comments
Post a Comment