टुंडला, फिरोजाबाद।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र टूंडला की जर्जर हालत की बिल्डिंग मैं इमरजेंसी रूम की छत गिरने से बहुत बड़ा हादसा होने से टला है गनीमत रही कि इमरजेंसी में सत्य प्रकाश नामक फार्मेसिस्ट उस समय टॉयलेट करने गया था जिससे उसकी जान बच गई घटना की जानकारी सुनकर जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया घटनास्थल पर सीएचसी प्रभारी कृति गुप्ता सीएमओ नरेंद्र सिंह वह क्षेत्रीय विधायक प्रेम पांसी धनगर के अलावा तमाम लोगों का तांता लग गया।
जाको राखे साइयां मार सके ना कोई बालू मां को है इसके जो जग बैरी होय जैसी चरितार्थ कहानी उस समय बन गई जब सत्यप्रकाश नामक फार्म मिस्ट इमरजेंसी रूम में नाइट ड्यूटी कर रहा था समय 4:00 बज रहे थे वह टॉयलेट के लिए गया था इसी दौरान इमरजेंसी का रूम भरवारा कर गिर गया जिससे वह बाल-बाल बच गया।
ब्यूरो रिपोर्ट - लक्ष्यसीमा न्यूज।
0 Comments
Post a Comment